कैसा बचपन
कैसा बचपन,जो तंग गलियों में
सिसकता सा गुज़रता है।
कैसा बचपन,जो कई प्रहर
खाने को तरसता है।
कैसा बचपन,जिस पर
झिड़की का व्यवहार बरसता है
कैसा बचपन,खिलखिलाता नहीं,
आँसू की धार धरता है।
कैसा बचपन, कुछ रुपयों पर
अपना अस्तित्व रखता है।
कैसा बचपन,जो नित मरकर
जीने की आशा करता है।
कैसा बचपन,जो धूप छाँव
के अंतर में नहीं सिमटता है।
कैसा बचपन,जो बिना प्रीत के
दिन रैन सा चलता फिरता है।
कैसा बचपन, जो दूर दूर तक
नरक की आग में जलता है।
कैसा बचपन,जो अभाव के
कारण कभी नहीं संवरता है।